क्रिस्टियानो रोनाल्डो पुर्तगाल देश के फुटबॉल खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो अभी तक कुल 1.24 बिलियन डॉलर (9376 करोड़ रुपए) की कमाई कर चुके हैं।

रोनाल्डो की अविश्वसनीय सफलता को किस्मत का खेल मत समझिये ! 

लगातार कड़ी मेहनत, लगन से क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने खेल को परफेक्शन के लेवल पर ला दिया है।

एक माली के बेटे रोनाल्डो का शुरुआती जीवन कड़े संघर्ष और गंभीर बीमारी का सामना करते हुए बीता। आज वे दुनिया के टॉप फुटबॉलर माने जाते हैं।

केवल 14 साल की उम्र में रोनाल्डो ने स्कूल छोड़ दिया क्योंकि उन्हे लगता था कि वे फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी बन सकते हैं।।

रोनाल्डो की लाइफ से जुड़े  मोटिवेशनल और रोचक,  गजब फैक्ट्स, रिकार्ड  पढ़ने के लिए

Tooltip