नीम की पत्तियाँचेहरे की स्किन के लिए एक बहुत सस्ता पर असरदार नुस्खा है।
नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटीआक्सिडन्ट गुण होते हैं।
चेहरे पर Infection की वजह से होने वाले सभी स्किन प्रॉब्लम और बढ़ती उम्र का असर नीम पेस्ट ठीक करता है !
नीम पत्ती के पाउडर में पाये जानेवाला विटामिन C बेजान चेहरे (Dull face skin) में नई चमक (Glow) लाता है।
नीम फेसपैक लगाने से पिम्पल, ब्लैकहेड, फोड़े-फुंसी, बारीक लाइन, झुर्रियां, बेजान त्वचा, एक्जिमा, ड्राइ स्किन को ठीक करता है।
सिर्फ चेहरा ही नहीं बालों की ढेरों प्रॉब्लम भी नीम पेस्ट और नीम की पत्ती का पाउडर ठीक करता है। आयुर्वेद में और हमारे दादी-नानी ने इसके फायदे अनुभव करके देखा है
नीम Face pack कैसे बनायें, क्या-क्या मिलाएं, नीम पाउडर बालों में कैसे लगायें इसकी पूरी जानकारी पढ़ने और देखने के लिए