पिछले 2-3 सालों से भारत में इलेक्ट्रिक साइकिलें बहुत तेजी
से पॉपुलर होती जा रही हैं !
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण पेट्रोल-डीजल की तेजी से बढ़ती हुई कीमतें हैं
इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी चार्ज करने का खर्च पेट्रोल के खर्च से 15-20 गुना तक कम होता है !
कम
आजकल भारत में ऐसी बहुत सी साइकिलें खरीदने के लिए मौजूद हैं जोकि औसतन
20-100 किलोमीटर की
रेंज (माइलेज) देती हैं।
इलेक्ट्रिक साइकिल से जुड़ी हर एक बात को अच्छे से बताने-समझाने के लिए हमने एक बहुत बढ़िया पोस्ट लिखा है जो आपके हर सवाल का जवाब देगा !
Click Here !