1969 में पहली बार चंद्रमा पर अमेरिकी अंतरिक्षयात्री उतरे थे
53 साल बाद अमेरिका दोबारा चाँद पर उतरने को तैयार है
नासा का सबसे पावरफुल आर्टेमिस रॉकेट चाँद पर जा रहा है।
इस रॉकेट की स्पीड 39,400 किलोमीटर प्रति घंटा है
आर्टेमिस रॉकेट से अमेरिका दुनिया में पहली बार किसी महिला और अश्वेत को चंद्रमा पर उतारेगा
अभी पहला रॉकेट भेजा जा रहा है जोकि रॉकेट की क्षमता, मिशन की सफलता टेस्ट करने के लिए है
चीन भी चाँद पर कब्जा जमाने की होड़ में है और संभवतः इसीलिए अमेरिका उन्हें पिछाड़ना चाहता है।
अभी जाने वाला रॉकेट 40 दिन तक चाँद का चक्कर लगाकर डेटा इकठ्ठा करेगा
देखें रॉकेट के अंदर कैसे सोते, खाते, टॉइलेट जाते हैं अंतरिक्षयात्री
Click Here