17 दिसम्बर 2021 को साउथ सुपरस्टार
अल्लू अर्जुन
की नई मूवी '
पुष्प : द राइज़
' रिलीज होने वाली है
इस एक्शन थ्रिलर मूवी की ऐक्ट्रेस '
रश्मिका मंदाना
' हैं और मूवी में साउथ के जबरदस्त ऐक्टर '
फहाद फ़ाज़िल
' भी खास रोल में हैं
इस मूवी में
अल्लू अर्जुन
एक स्मगलर और ट्रक ड्राइवर '
पुष्प राज
' के रोल में हैं जोकि
लाल चंदन
की लकड़ी का तस्कर है
फिल्म की कहानी
सच्ची घटनाओं
पर आधारित है जोकि आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र के सेशाचलम पहाड़ियों में हुई थी।
अल्लू अर्जुन
भले ही साउथ के हीरो हैं लेकिन उनकी हिन्दी डब मूवीज देखकर उत्तर भारतीय भी उनकी
स्टाइल, ऐक्टिंग, डांस
के दीवाने बन गए हैं
अल्लू अर्जुन
की लाइफ स्टोरी, फैमिली, वाइफ, मूवीज, शौक, कमाई जैसी ढेरों रोचक बातें जानने के लिए आप
Thick Brush Stroke
क्लिक करें