ये Indigo Plant यानि नील का पौधा, वही नील जोकि कपड़ों को नीला रंग देता है। नील की पत्ती का चूर्ण देखने में हरा होता है लेकिन इससे बाल काले होते हैं।

बालों को काला रंग (Black color) देने के लिए नील पौधे की पत्तियों का पाउडर एक सुरक्षित और बढ़िया तरीका है।

इस बात का ध्यान दें कि इंडिगो पाउडर को बाजार में मिलने वाली केमिकल Indigo Hair Dye समझने की भूल न करें

नील पत्ती के पाउडर से अच्छा काला-डार्क ब्राउन रंग बालों में चढ़ जाता है जोकि देखने में नेचुरल, अच्छा लगता है और जल्दी छूटता भी नहीं है।

बालों को काला रंग (Black color) देने के लिए इंडिगो पाउडर लगाने के 3 मुख्य तरीके हैं, आप अपनी जरूरत और सुविधानुसार तरीका चुन सकते हैं।

बालों में मेहंदी के साथ और मेहंदी के बिना इंडिगो पाउडर लगाने का तरीका और वीडियो देखें !!!

Tooltip