Mobile Apps हमारे ढेरों काम आसान करते हैं और वेबसाईट की तुलना में काफी तेजी से काम करते हैं।
मनोरंजन या सुविधाएं प्रदान करने वाले सफल
Android या iOS
एप अच्छी खासी कमाई करते हैं।
PUBG
जैसे मोबाइल गेम एप हर रोज करीब
8.4 मिलियन डॉलर
(63 करोड़ रुपए)
की कमाई करते हैं
Facebook ने जब Whatsapp खरीदा था तो उन्होंने इसके लिए व्हाट्सप्प बनाने वाले Jan Koum को
19 बिलियन डॉलर
दिए थे।
(1 बिलियन डॉलर = 7512 करोड़ रुपए)
App बनाने के लिए आप खुद सीखकर भी बना सकते हैं। इसे सीखना मुश्किल नहीं !
App बनाने
के लिए
क्या
सीखना होगा,
कैसे
कमाई होगी,
कौन से
फ्री टूल्स होते हैं, ये सभी जानकारी पढ़ने के लिए
CLICK HERE