आजकल पूरी दुनिया में
अलसी
यानि
फ्लैक्स सीड्स
के फ़ायदों की चर्चा है, जबकि भारत में तो लोग पीढ़ियों से इसके फायदे का लाभ उठा रहे हैं !
अलसी के बीज एक सुपरफूड है
जिसमें ढेरों विटामिन, खनिज तत्व और ओमेगा 3 फैटी ऐसिड्स पाए जाते हैं
आयुर्वेद में अलसी को ‘बल्य’ कहा गया है मतलब जो शक्ति देता है।
पोषक तत्वों से भरपूर
अलसी खाने
से
बाल और स्किन
में चमक आती है, नाखून मजबूत होते हैं,
पुरुष और स्त्रियों
की कई समस्याओं और रोगों में
अलसी का सेवन
असरदार
है।
आप देखेंगे कि आजकल सभी
हेल्थ एक्सपर्ट, डायटीशियन, मॉडल, ऐक्टर, फिटनेस और सेहत के प्रति सजग
लोगों ने भी
अलसी का सेवन
शुरू कर दिया है।
अलसी
कब खायें,
रोज
कितना खायें
,
मोटापा कम
करने के लिए कैसे खाएं और ढेरों बीमारी में
खाने का तरीका
जानने के लिए
CLICK HERE