Delhi Auto Expo की 9 कारें :
दिल्ल्ली ऑटो एक्सपो दुनिया के सबसे बड़े Car shows में एक माना जाता है. यह ऑटो एक्सपो Greater Noida के India Expo Mart में आयोजित होता है.
इस Auto Expo में 100 से ज्यादा नये कार मॉडल, इलेक्ट्रिक कार, पुरानी कार मॉडल्स के new version, 2-व्हीलर्स व कमर्शियल गाड़ियाँ पेश की जाएँगी. भारतीय कंपनियों के साथ ही Top foreign car makers भी भारतीय बाज़ार में उतारे जाने वाले new car models का प्रदर्शन करेंगी.
सम्भावना है कि Delhi Auto Expo 2016 में करीब 1 लाख से ज्यादा लोग हर रोज़ नये मॉडल्स का जायज़ा लेने आयेंगे. अब बात करते हैं 9 कार मॉडल्स की जिन्होंने भारत में अच्छा बिज़नस किया है.
Maruti Suzuki Vitara Brezza :
मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा Ford EcoSport और Mahindra TUV300 जैसे मॉडल्स से लिए कॉम्पीटिशन है. यह ऐसा पहला मॉडल है जिसे पूर्णतः एक भारतीय इंजिनीयरिंग टीम ने बनाया है. इस कार की कीमत 5.5 लाख से 8.2 लाख के करीब है.
Maruti Ignis :
4 मीटर से छोटी मारुति इग्निस की इस Compact SUV की कीमत 4 से 6 लाख के लगभग है. यह 5 सीटर कार दो पेट्रोल इंजन वर्जन 110bhp, 1.0 लीटर Turbocharged Boosterjet engine और 88bhp, 1.2 लीटर Dualjet में मिलती है.
Tata Zica :
4 से 4.5 लाख के दाम वाली यह कार टाटा इंडिका की जगह ली है. टाटा जीका कार उनके पुराने मॉडल्स से हटकर एकदम नयी और स्टाइलिश है. इस कार का इंजन भी खुद टाटा ने ही बनाया है. पेट्रोल के साथ ही डीजल वर्ज़न में भी यह कार मिलती है.
Tata Nexan :
6.5 से 9 लाख के बीच दाम वाली टाटा नेक्सन Compact SUV फोर्ड की EcoSport, Renault की Duster और Nissan की Terrano को टक्कर देती है. यह कार 2014 के ऑटो शो में एक कांसेप्ट कार के रूप में पेश की गयी थी. 2016 के शुरुआती महीनो में ही इस कार को बाज़ार में उतारा गया.
Tata Hexa :
13 से 18 लाख कीमत वाली टाटा हेक्सा SUV कार 6 सीटर होगी. यह कार Chevrolet Captiva और Hyundai Santa Fe के टक्कर में उतारी गयी. इस कार में 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर वाला 154 bhp का डीजल इंजन दिया गया है. 6 स्पीड ट्रांसमिशन वाली टाटा हेक्सा 4 व्हील ड्राइव मॉडल में भी मिलती है.
Honda BR-V :
8 से 12 लाख की कीमत वाली हौंडा बीआर-वी Renault Duster और Hyundai Creta, Mahindra Scorpio से कॉम्पीटिशन करती है. 7 सीटर वाली यह SUV 6 आकर्षक रंगों में उपलब्ध है. यह SUV दो इंजन वर्ज़न, 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5 DTEC डीजल इंजन में आती है.
Mahindra KUV-100 :
हालांकि महिंद्रा केयूवी-100 पहली बार Delhi Auto Expo 2016 में दिखाई दी. 4 मीटर से छोटी इस कार की कीमत 4.42 लाख से शुरू होकर 6.76 लाख तक है. Mahindra KUV-100 भारतीय बाज़ार में अभी तक की सबसे सस्ती SUV कार है.
Ford Mustang :
फोर्ड की प्रीमियम कार Mustang का बेसब्री से भारत में इंतज़ार किया जा रहा था, अंततः Delhi Auto Expo 2016 में इसे पेश किया गया. इस कार को बेहद आकर्षक कम कीमत पर भारतीय बाज़ार में उतारा गया. फोर्ड मस्टैंग में नया 4 सिलिंडर का 2.0 लीटर V8 Turbocharged Ecoboost engine दिया गया है.
Datsun Redi-go :
2.5 लाख की शुरुआती कीमत वाली दात्सन रेडी-गो कार Renault KWID से भी सस्ती है. यह कार का Maruti के ace Alto 800, Renault KWID और Hyundai EON से कड़ा मुक़ाबला करती है. दात्सुन रेडी गो में 800cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
यह भी पढ़ें :
इलेक्ट्रिक टेस्ला कार की 20 जबर्दस्त खूबियाँ | Tesla in hindi
होंडा नवी बाइक की खासियतें | Honda Navi in hindi
BookMyShow के मालिक आशीष हेमराजानी की जीवनी | Ashish Hemrajani in hindi
क्या ! दुनिया के 90% चश्में एक ही कम्पनी बनाती है : Luxottica in hindi
बिट्टू टिक्की वाला के सतीराम यादव : कैसे ठेले से रेस्टोरेंट चेन | Bittu tikka wala in hindi