Mowgli 2018 का मोगली Rohan Chand –
The Jungle Book के फैन्स के लिए खुशखबरी, फिल्म की Sequel Movie मोगली 2018 में आने वाली है. रोहन चंद इस मूवी में मोगली बने हैं.
साथ ही एक से बढ़कर एक हॉलीवुड एक्टर्स हैं जैसे क्रिस्चियन बेल, केट ब्लैंचेट, बेनेडिक्ट कम्बरबैच आदि. रोहन इससे पहले 6 साल की उम्र में ही, एडम सैंडलर की फिल्म जैक एंड जिल में और फिल्म लोन सरवाईवर में काम कर चुके हैं.
लार्ड ऑफ़ द रिंग्स फिल्म में गोलम का किरदार निभाने वाले अनुभवी ब्रिर्टिश अभिनेता Andy Serkis, इस फिल्म से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत कर रहे हैं.
द जंगल बुक 2016 का मोगली Neel Sethi –
जब द जंगल बुक मूवी के कास्ट डायरेक्टर्स ने फिल्म के मुख्य रोल मोगली के लिए ऑडिशन लेने शुरू किये तो यह काम बड़ा लम्बा खिचने वाला था. यह कहानी भारत में आधारित है सो मोगली भी कुछ ऐसा ही लगना चाहिए था.
इस फिल्म के लिए बड़े स्तर पे न्यूज़ीलैण्ड, भारत, यूके में करीब 3000 बच्चों के ऑडिशन लिए और तब जा कर अंत में न्यूयॉर्क में रहने वाले प्रवासी भारतीय नील सेठी यह रोल पाने में सफल हुए.
बिना किसी पूर्व अनुभव के, नील ने इस फिल्म में अपनी अभिनय से फिल्म से जुड़े सभी को आश्चर्यचकित कर दिया.
रोहन चंद फिल्म ‘जैक एंड जिल’ में ‘एडम सैंडलर ‘ के साथ
इस फिल्म के डायरेक्टर जॉन फ़वेरियो हैं जोकि आयरन मैन, एल्फ, शेफ जैसी यादगार फिल्म्स डायरेक्ट कर चुके हैं. उनके अनुसार नील एक नेचुरल एक्टर है. फिल्म के कास्टिंग मेनेजर के अनुसार नील ने मोगली के रोल का हास्य, साहस और भाव सभी को एकदम सटीकता से निभाया है.
फोटो स्रोत : भारतीय मोगली
जब नील से फिल्म से जुड़े अनुभवों के बारे में पूछा गया तो नील ने बताया कि उसे फिल्म के स्टंट करने में सबसे ज्यादा मज़ा आया. नील के मुताबिक फिल्म के Stunt scene करना उसके लिए सबके यादगार अनुभव थे, क्यूंकि मोगली गज़ब की हिम्मत वाला उत्साही लड़का है और स्टंट इस चीज़ को बखूबी दिखाते हैं.
द जंगल बुक फिल्म अप्रैल 2016 में रिलीज़ हुई. फिल्म करने के अलावा नील को फ़िल्मी दुनिया के कुछ चर्चित चेहरों से भी मिलने का मौका मिला. इनमे Captain America का रोल निभाने वाले Chris Evans भी थे, जोकि नील के सबसे favorite Avengers हैं.
फोटो स्रोत : नील सेठी और कैप्टेन अमेरिका ‘क्रिस एवंस’
मोगली के बारे में यह जानकारी (Mowgli in hindi) आपको अच्छी लगी तो कृपया Share/Forward अवश्य करें. अपने सवाल, सुझाव नीचे कमेंट करें.
यह भी पढ़ें
द जंगल बुक का ट्रेलर देखें | The jungle Book in hindi
हयाओ मियाज़ाकी : जापान के Animation Movie डायरेक्टर | Hayao Miyazaki in hindi
कुंग फू पांडा 3, The Finest Hours देखना न भूलिए | Kung fu panda in hindi
Eddie The Eagle मूवी : जोश और जूनून की मोटिवेशनल मूवी
खूबसूरत एक्ट्रेस सोइरसे रोनन की 3 बेस्ट मूवीज | Saoirse Ronan in hindi