World’s best hotel in india – ऑरेंज काउंटी रिसोर्ट काबिनी :
TripAdvisor’s Travellers Choice Awards में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस को दुनिया के No.1 Hotel का अवार्ड मिला है. दुनिया के टॉप 25 होटल की इस लिस्ट में एक और Indian Hotel शामिल है. वो है Orange County Resort, Kabini जो कि कर्नाटक राज्य के मैसूर जिले के अंतर्गत आता है. Orange County Resort, Kabini को इस लिस्ट में 13वां स्थान मिला है. जानते है क्या कुछ खास है इस होटल में.
– 644 स्क्वायर किलोमीटर में फैले हुए नागरहोल नेशनल पार्क के अंदर यह होटल है. इस क्षेत्र का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेंटीग्रेड है. ‘काबिनी’ असल में एक नदी का नाम है जो कि नागरहोल नेशनल पार्क से होकर गुजरती है.
– नागरहोल नेशनल पार्क में चीतल, सांभर, एंटीलोप, जंगली सूअर, शेर, हाथी, बंदर, तेंदुआ और जंगली कुत्ते पाए जाते हैं. यह जगह प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है अतः इस होटल को बनाते समय इस बात का ध्यान रखा गया कि किस प्रकार इस खूबसूरती के साथ ही मॉडर्न सुविधाओं का समुचित मेल भी किया जाये.
– यहां पर जो गेस्ट हट्स बनाए गए हैं वो यहाँ की आदिवासी जनजाति के घरों के समान ‘काडू कुरुबा’ स्टाइल में बनाए गए हैं, जोकि देखने में बड़े ही पारंपरिक से लगते है पर सभी मॉडर्न लग्जरी सुख सुविधाओं से परिपूर्ण है.
– इन कॉटेज को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि इनके अंदर ओपन एयर जकूज़ी, स्विमिंग पूल जैसी बढ़िया सुविधाएं भी दी गई है.
– इस होटल में दो बढ़िया Restaurant है जो कि आपके खाने पीने की सारी सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हैं. पहला ‘कुरुबा ग्रिल’ नाम से एक स्पेशलिटी रेस्टोरेंट है और दूसरा ‘हनीकाम्ब’ नाम का एक फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट है.
– शाम के समय आप कुरुबा ट्राइबल डांसर के पारंपरिक नृत्य का आनंद ले सकते हैं या चाहे तो कैंप फायर का आनंद ले सकते हैं. Orange County Resort, Kabini में आपके लिए गाइडेड नेचर वाक की सुविधा है जो कि प्रकृति प्रेमियों के लिए बढ़िया गिफ्ट है.
– आप चाहे तो Orange County Resort, Kabini की खूबसूरत नाव में बोटिंग का आनंद लेते हुए कैंडल लाइट डिनर भी कर सकते हैं.
– नागरहोल नेशनल पार्क में 108 जानवर प्रति वर्ग किलोमीटर में पाए जाते हैं जोकि विश्वस्तर पर एक तरह का रिकॉर्ड है. गर्मियों में यह पार्क एशियाई हाथियों का दुनिया में सबसे बड़ा ठिकाना बन जाता है. पार्क में 300 से अधिक तरह की चिड़ियों के प्रजातियाँ पाई जाती है पाई जाती है तो अगर आप एक पक्षी प्रेमी हैं तो यह जगह आपके लिए एक ट्रीट से कम नहीं है.
– अगर आप बोटिंग करना चाहते हैं तो काबिनी नदी में बोटिंग करते हुए नदी तट के सुरम्य द्रश्यों का आनंद ले सकते हैं. Orange County Resort, Kabini में नाइट सफारी की भी सुविधा उपलब्ध है.
– Orange County Resort, Kabini में एक खूबसूरत रीडिंग लाउन्ज भी है जहां पर आप खाली समय में प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेते हुए कॉफी पी सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं या आखें बंद करके वातावरण की असीम शांति का आनंद ले सकते हैं.
– Orange County Resort, काबिनी में एक Ayurvedic Spa है जहाँ पर तरोताजा करने वाली Massage का आनंद ले सकते है और चाहे तो यहाँ उपलब्ध आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से उचित परामर्श भी ले सकते हैं.
लेख अच्छा लगा तो Share और Forward अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.
यह भी पढ़ें :
मुंबई में खुल गया है भारत का पहला कैप्सूल होटल Urban pod : देखिये फोटोज
वैक्स मॉडल म्यूजियम देखने लन्दन नहीं Sunil’s Celebrity Wax Museum, लोनावाला आइये
जर्मनी के अनोखे इनडोर बीच के बारे में 5 फैक्ट्स | Tropical Islands Resort, Germany
विजय माल्या के गोवा का आलीशान बंगला एक्टर सचिन जोशी ने ख़रीदा, देखिये फ़ोटोज़