बड़े अच्छे लगते हैं – Girls mobile in hindi :
आजकल बड़े स्क्रीन वाले मोबाइल का चलन है. 5-6 इंच एक सामान्य स्क्रीन साइज़ माना जाता है और इस से बड़े 6-7 इंच तक के मोबाइल जिन्हें फैब्लेट कहा जाता भी दीखते हैं.
बड़े मोबाइल पढने, सर्फिंग और वीडियो देखने के लिए बढ़िया है पर बड़ा साइज़ के कारण इन्हें जेब में रखना असुविधा है. हाथ से छूट के गिरने का भी डर रहता है, परन्तु बड़े साइज़ के मोबाइल लड़कियों के लिए बड़े उपयुक्त मालूम देते है.
इन मोबाइल का फ्रंट कैमरा शीशे का काम करता है, बड़ा स्क्रीन में आराम से चेहरे को निहार सकते है मेकअप ठीक कर सकते है.
लड़कियां अक्सर पर्स लेकर चलती है इसलिए रखने का कोई झंझट नहीं है .
बड़ा स्क्रीन मोबाइल मतलब ढेरो मनोरंजन और एप्स. बतियाते और सर्फिंग करते रास्ता कट जाये और लोगो की घूरती नजरो से छुटकारा .
लड़कियों के हाथ छोटे होते हैं पर मोबाइल सम्हालने की उनकी काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता है.
आप उन औरतो को देखिये जिनके छोटे बच्चे होते है, उनके दोनों हाथ गज़ब की मल्टीटास्किंग कर रहे होते है. एक हाथ से बच्चे को सम्हालना और दूसरे हाथ से बाकी काम करना. वाकई लाजवाब !
बड़ा स्क्रीन में फोटोज को ज़ूम करके आराम से चेहरे के भाव और ड्रेस और गहनों की बारीकी परखी जा सकती है.
यह भी पढ़िए :
सुपर कमांडो ध्रुव को रचने वाले कलाकार अनुपम सिन्हा की रोचक कहानी | Dhruva in hindi
क्रांतिकारी की कथा : हरिशंकर परसाई का बेहतरीन हास्य व्यंग
चूहा और मैं : हरिशंकर परसाई जी का हास्य व्यंग | Chooha aur Mai
कार्टूनिस्ट सुमित कुमार की क्रिएटिव खुराफात | Indian Cartoonist in hindi
विराट कोहली को ये किताब देती है मोटिवेशन आप भी पढ़ें | Virat Kohli favorite book in hindi