ऋतिक रोशन सुपर 30 (Hrithik Roshan Super 30 Movie) :
फोटो देखकर आप भी चौंक गए होंगे, लेकिन ये वाकई सुपरस्टार ऋतिक रोशन ही हैं. ऋतिक आजकल जयपुर में हैं और अपने आने वाली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में Busy हैं. इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल वाराणसी में फिल्माया जा चुका है और जयपुर के बाद पटना में शूटिंग होगी. ऋतिक रोशन इस फिल्म में आनंद कुमार की भूमिका में हैं. आनंद कुमार पटना, बिहार के एक मैथमैटिशियन हैं जोकि सुपर 30 नाम से कोचिंग चलाते हैं.
Super 30 Hindi movie :
सुपर 30 अपने तरह की अनोखी Coaching हैं, जहाँ हर साल 30 गरीब बच्चों को Engineering exam की मुफ्त तैयारी करायी जाती है. पिछले 15 सालों में आनन्द कुमार जी के पढाये हुए 450 बच्चे टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पा चुके हैं, जिनमें 396 बच्चों ने आई.आई.टी. कॉलेजों से इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की. आनंद कुमार जी को कभी संघर्ष के दिनों में पापड़ बेचकर जीवन यापन करना पड़ा था, ऋतिक उसी दौर की Acting कर रहे हैं.
– ऋतिक रोशन हमेशा से ग्लैमरस रोल करते रहे हैं. उन्हें इस तरह के रोल में देखना एक अजूबा ही है. साधारण शर्ट, पैंट पहने गमछा लिए ऋतिक साइकिल पर पापड़ बेचते हुए नजर आ रहे हैं. पापड़ बेचते ऋतिक रोशन इतनी सही acting कर रहे हैं कि आम जनता भी उन्हें पहचान नहीं पायी. आनंद कुमार ऋतिक के इस गेटअप से खुश हैं और उन्हें भरोसा है कि वो उनके किरदार को सही से परदे पर निभाने में सफल होंगे.
– Super 30 की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हैं, जिन्हें आप कुमकुम भाग्य TV serial में देख चुके हैं. अन्य मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी, जीशान अयूब, आदित्य श्रीवास्तव और ऋत्विक साहोर हैं. ऋत्विक साहोर एक बढ़िया उभरते हुए कलाकार हैं जिन्हें आप फिल्म दंगल, फरारी की सवारी और कई YouTube series में भी देख चुके होंगे.
– 44 वर्ष के ऋतिक रोशन अब ये समझ रहे हैं कि बदलते हुए समय के साथ उन्हें कुछ अभिनय प्रधान फिल्मों में भी काम करने की जरूरत है. आजकल वैसे भी Social topics पर फिल्में बनाने का दौर Bollywood में चल रहा है, जिसके अक्षय कुमार लीडर बने हुए हैं. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 अगले वर्ष जनवरी 2019 में release होने वाली है.
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो शेयर और फ़ॉरवर्ड जरुर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें
ये भी पढ़ें :
अक्षय कुमार जीवनी – 20 अनजाने फैक्ट्स | Akshay Kumar in hindi
अल्लू अर्जुन बायोग्राफी | मूवी | उम्र | वाइफ | हाइट | फैमिली | बच्चे | रोचक तथ्य
रणवीर सिंह के बारे में 9 बातें और फ़ोटोज़ | Ranveer Singh in Hindi
प्रियंका चोपड़ा दुनिया की 8 वीं सर्वाधिक कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं