ढिशूम मूवी – Dishoom Movie facts in hindi :
बॉलीवुड की नयी एक्शन-एडवेंचर फिल्म Dishoom (ढीशूम) का ट्रेलर देखिये. बॉलीवुड को मसाला फिल्म इंडस्ट्री क्यों कहते हैं, पता चल जायेगा. जब फिल्म के डायरेक्टर हो डेविड धवन और वरुण धवन के भाई रोहित धवन तो ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं. रोहित धवन इससे पहले जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्म देसी बॉयज का भी निर्देशन कर चुके हैं.
– फिल्म की कहानी ट्रेलर से पता चलती है कि विराज नाम के एक भारतीय क्रिकेट प्लेयर का भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अपहरण हो जाता है. क्या सही नाम ढूँढा है विराट = विराज, इशारा किसकी तरफ है आप समझ ही गये. विराज का रोल निभाया है साकिब सलीम ने.
– ट्रेलर के सीन में कोई महिला मंत्री बोलती है भारत पाकिस्तान मैच कैंसिल करना पड़ेगा, शक्ल तो मैडम की नहीं दिखाई गयी पर लुक और पहनावा सुषमा स्वराज जी जैसा है.
– जॉन अब्राहम और वरुण धवन जोकि आर्मी या सीबीआई या जिस के लिए भी काम करते हों, विराज को खोजते हुए किसी अरब देश में पहुँच जाते हैं. अरब देश के सीन में जॉन और वरुण का एक्शन सीक्वेंस देखिये. 2015 की हॉलीवुड फिल्म मैड मैक्स से प्रेरित है. जिन्होंने मैड मैक्स फिल्म देखी है वो यह बात एक सेकंड में समझ गए होंगे.
– अरब देश के फाइट सीन में जॉन और वरुण का क्या बढ़िया मेकअप है, जम कर फाउंडेशन लगाया गया है. पसीने की एक बूँद नहीं दिख रही. चेहरे ऐसे चमचमा रहे हैं जैसे किसी ब्यूटी क्रीम का एड हो.
– जॉन अब्राहम का लुक तो उनकी 2016 में आई फिल्म रॉकी हैण्डसम जैसा ही है.
– फिल्म के विलन के रूप में एक नया आश्चर्य अक्षय खन्ना के रूप में है, जिनका फिल्म में नाम ‘वाघा’ है. वाघा नाम जी हाँ वाघा बॉर्डर से लिया गया है. अक्षय खन्ना ने पहले भी हमराज फिल्म में नेगेटिव रोल किया है. अक्षय खन्ना को देखते ही आपके मुंह से निकलेगा, ये तो ट्रांसपोर्टेर फिल्म के जैसन स्टेथम (Jason Statham) लग रहे हैं.
– एक्शन के अलावा बीच बीच में जॉन और वरुण के बीच कॉमेडी के भी कुछ सीन है, मतलब फिल्म हल्की-फुल्की होगी. इसके अलावा ऐसी फिल्मों में आइटम नंबर तो अवश्य होते है. जैकलीन फ़र्नांडिज़ का आइटम नंबर है इसमें, टेंशन मत लीजिये. जैकलीन का रोल वैसा ही है, जैसा सलमान की फिल्म एक था टाइगर फिल्म में कटरीना कैफ का था. मतलब वही रॉ और आईएसआई दोनों के लिए काम करना.
Dishoom (ढीशूम) फिल्म के अन्य कलाकार है जैकलीन फ़र्नांडिज़, नर्गिस फाखरी, साकिब सलीम, अक्षय खन्ना, रवि किशन, राम कपूर, राहुल देव और एक डांस नंबर में परिणीती चोपड़ा. फिल्म की इतनी नयी स्टोरी लिखी है रोहित धवन और मिलाप झावेरी ने. फिल्म में म्यूजिक दिया है प्रीतम चक्रवर्ती और फिल्म के प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियावाला. 29 जुलाई 2016 को यह फिल्म रिलीज़ होने वाली है.
लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.
यह भी पढ़ें :
देव-डी फिल्म के इमोशनल अत्याचार गाने में इन दो कलाकारों को पहचान के आपके होश उड़ जायेंगे
क्या आप पहचानते हैं Voadafone Ad की डांसिंग गर्ल लॉरेन गाट्लिब को
क्यों आज भी दूरदर्शन के अच्छे दिनों को हम भूल नहीं पाते ?
मनोज पाहवा : बॉलीवुड, टीवी जगत के प्रतिभाशाली कलाकार | Manoj Pahwa TV