ग्वालियर किले में छुपे खजाने की सच्ची कहानी अद्भुत और रहस्य से भरपूर है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सिंधिया राजपरिवार का पुराना किला है, जिसमें कई बार खजाना मिला है !!!
आज भी किले में कई जगह खजाना छुपा है। इस खजाने का एक सीक्रेट कोड होता था। हर बार इस खजाने को मिलने की कहानी एकदम अविश्वसनीय घटनाओं से भरी हुई है।
ये कहानी भारतीय राजनीति के प्रसिद्ध नेताओं माधवराव सिंधिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूर्वजों की कहानी है। इस अनोखी कहानी के ढेरों सबूत हैं, ये महज कल्पना नहीं है।
17-18वीं शताब्दी में सिंधिया राजवंश अपने शीर्ष पर था और ग्वालियर का किला हथियार, गोले-बारूद रखने का स्थान था।
हुआ ये कि एक बार सिंधिया राजा के वंशज को सीक्रेट कोड पता नहीं चल सका, फिर जो हुआ वो आप कल्पना भी नहीं कर सकते !!