टॉम क्रूज बायोग्राफी से 10 मोटिवेशनल बातें | Tom Cruise Biography

टॉम क्रूज हॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। टॉप गन, मिशन इम्पॉसिबल, जैक रीचर जैसी बेहतरीन मूवीज टॉम क्रूज के शानदार एक्टिंग करियर में शामिल हैं।

टॉम क्रूज की बायोग्राफी | about Tom Cruise

एज 59 साल
बर्थडे 3 जुलाई 1962
नेट वर्थ 570 मिलियन (4300 करोड़ रुपए)
हाइट 5 फुट 5 इंच
वाइफ मिमी रोजर्स (1987-1990), निकोल किडमैन (1990-2001), केटी होम्स (2006-2012)
बच्चे 3 बच्चे (बेटियाँ – इसाबेला जेन क्रूज, सूरी क्रूज) (बेटा – कॉनर क्रूज)
पहली फिल्म Endless Love
आने वाली फिल्म Top Gun: Maverick, Mission Impossible 7, Mission Impossible 8

Tom Cruise की लाइफ स्टोरी और उनके संघर्ष से सफलता की कहानी सिर्फ 10 स्टेप्स में जानिये :- 

1) एक समान्य परिवार में जन्मे टॉम क्रूज का बचपन कष्ट और अभावों में बीता। उनके फैमिली की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। उनके पिता का व्यवहार बुरा था और वे अक्सर उनकी मारपीट, डांट-डपट का शिकार बनते। जब टॉम 11 वर्ष के थे तो उनके पिता उनकी माँ और परिवार से अलग हो गए। 

2) घर और खुद का खर्च निकालने के लिए टॉम क्रूज दूसरों के Lawn की कटाई-छटाई जैसे छोटे-बड़े काम करने लगे। पिता के छोड़ने और अन्य समस्याओं की वजह से टॉम का परिवार कई शहरों शिफ्ट हुआ। 

14 साल की अपनी पढाई में टॉम क्रूज ने 15 स्कूल बदले। 

टॉम क्रूज मूवी टॉप गन
टॉप गन मूवी

3) School में भी टॉम के हालात कुछ अच्छे नहीं थे। उन्हें रीडिंग डिसऑर्डर बीमारी डिस्लेक्सिया थी, जिससे उन्हें पढ़ने-समझने में बड़ी दिक्कत होती थी। 

4) इस समस्या से परेशान टॉम ने दिल को कड़ा करके विभिन्न करियर विकल्पों को तलाशना शुरू कर दिया। टॉम ने चर्च के प्रीस्ट बनने का फैसला किया। 1 साल तक लगे रहने के बाद भी टॉम वहाँ असहज महसूस करते थे, आखिर उन्होंने इसे छोड़ दिया। 

5) Tom Cruise खेलकूद में काफी सक्रिय थे, Football उनका प्रिय खेल था। उन्होंने फुटबॉलर बनने का फैसला लिया लेकिन एक मैच से पहले टॉम बीयर पीते पकड़े गए और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। 

जो चीज़ उन्हें सबसे प्रिय थी, वो भी छूट गयी। टॉम क्रूज को लगने लगा, वो तो किसी काम के ही नहीं। 

6) टॉम टूट चुके थे, निराशा उन्हें घेरने लगी। टॉम के एक टीचर ने उन्हें प्रेरित किया कि वे Acting Classes ज्वाइन करें। टॉम ने एक्टिंग ट्रेनिंग शुरू की और उन्होंने पाया कि स्टेज पर वो अच्छा महसूस करते हैं। 

tom cruise childhood photos
Tom Cruise facts in hindi

7) टॉम को आखिर एक चीज़ मिल ही गयी, जिसमें वो सहज थे। टॉम ये बात जानते थे कि एक्टिंग के दौरान उन्हें अपनी लाइनें याद करने में समस्या होगी। अतः उन्होंने विजुअल लर्निंग से सीखने पर ध्यान केन्द्रित किया। 

8) टॉम क्रूज ने एक्टिंग सीखकर रोल के ऑडिशन देने शुरू किये। एक के बाद एक उन्हें निराशा मिल रही थी, लेकिन टॉम डटे रहे।कुछेक फिल्मों में छोटे-मोटे रोल के बाद सन 1983 में उनकी फिल्म Risky Business आई जिसके वो मुख्य ऐक्टर थे। ये फिल्म हिट हो गयी और टॉम क्रूज का स्टारडम शुरू हुआ। 

9) सन 1983 में आई फिल्म Top Gun से तो उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होने लगी और टॉम एक सफल एक्टर माने जाने लगे। 1996 में सुपरहिट मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की पहली फिल्म आई और टॉम क्रूज का जलवा छा गया। इस सीरीज की 6 फिल्में अब तक आ चुकी हैं और 2021में Mission Impossible 7 आने वाली है। 2021 में टॉप गन : मेवरिक (Top Gun Maverick) मूवी में भी टॉम क्रूज दिखाई देंगे। 

टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबल
मिशन इम्पॉसिबल

10) आज Tom Cruise हॉलीवुड के दिग्गजों में जाने जाते हैं और सालाना 50 मिलियन डॉलर (325 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई करते हैं। टॉम क्रूज की फिल्मों ने दुनिया भर में 13 बिलियन डॉलर (84,500 करोड़ रुपये) से अधिक कमाई की है। 

टॉम क्रूज बायोग्राफी की इन बातों को Whatsapp, Facebook पर शेयर जरूर करें जिससे अन्य लोग भी इस लेख से कुछ सीखे सकें।

source : https://en.wikipedia.org/wiki/Tom_Cruise_filmography

ये भी पढ़ें :

जबर्दस्त मूवी ‘रेडी प्लेयर वन’ की कहानी सुनें और ट्रैलर देखें

लियोनार्डो डिकैप्रियो की गजब मूवी ‘ द रेवेनांट’ की सच्ची कहानी

अक्षय कुमार जीवनी से 20 अनजानी रोचक बातें जानें

रणवीर सिंह के बारे में 9 मजेदार बातें और फ़ोटोज़

Share on WhatsApp