कैप्सूल होटल Urbanpod की खासियतें | Pod Hotel in India

Capsule Hotel in India | Urbanpod कैप्सूल होटल :

भारत का पहला कैप्सूल होटल Urabnpod मुंबई में है, आप यहाँ रूम बुकिंग कर सकते हैं. IIT मुंबई से करीब 4 किलोमीटर दूर और छत्रपति शिवाजी टर्मिनल इंटरनेशनल एअरपोर्ट से करीब 3 किलोमीटर दूर यह होटल मुंबई के अँधेरी (ईस्ट) क्षेत्र में स्थित है. बिलकुल अलग टाइप के इस होटल की क्या खासियतें हैं, आइये जानते हैं.

कैप्सूल होटल या Pod Hotel का चलन जापान में शुरू हुआ, जहाँ दुनिया का पहला कैप्सूल होटल 1979 में ओसाका शहर में खुला. अक्सर बड़े शहरों में अच्छे होटल के रूम बहुत महंगे होते हैं और छोटे, सस्ते होटल का अनुभव अच्छा नहीं होता है. ऐसे में Capsule Hotel का कांसेप्ट बहुत लोकप्रिय हुआ जोकि आपके बजट में क्वालिटी सुविधाएँ मुहैया कराते हैं.

मुंबई का यह 140 कमरों वाला कैप्सूल होटल सिंगापुर की Formwekz नामक आर्किटेक्चर फर्म ने डिजाईन किया है. अर्बन पॉड कैप्सूल होटल में 7 x 3 फीट के कमरे Pod कहे जाते हैं.

Capsule hotel in india

हर एक Pod (पॉड) में :

  • एयर कंडीशनिंग और एयर फ़िल्टर 
  • स्लाइडिंग डोर with locking 
  • पर्सनल लाकर
  • सैटेलाइट टेलीविज़न
  • फ्री Wi-Fi
  • एयर प्यूरीफायर
  • दो USB पोर्ट सहित पॉवर सॉकेट
  • स्मोक डिटेक्टर
  • आग बुझाने वाले यंत्र
  • कपड़ो के लिए हैंगर्स
  • वाल मिरर
  • मूड लाइटिंग की सुविधा से लैस हैं.

Pod Hotel in India :

होटल में पुरुषों और स्त्रियों के पॉड अलग-अलग सेक्शन में हैं। किसी सेक्शन में जाने का Unique पास होता है मतलब स्त्रियों के सेक्शन में पुरुष नहीं जा सकते. अगर आप एक Couple हैं तो भी टेंशन की बात नहीं, यहाँ कपल्स के लिए खास Couple Pod भी हैं.

Urbanpod Hotel Mumbai

Urbanpod Capsule Hotel में बाथरूम और शॉवर शेयर्ड/कॉमन दोनों ऑप्शन में है। डाइनिंग एरिया की सुविधा कॉमन शेयरिंग आधार पर है. भोजन के लिए कैफेटेरिया है जोकि डाइनिंग और Lounge area का भी काम करता है. आप अपने पॉड रूम में भी भोजन मंगा सकते हैं.

Hotel में ठहरने वालों के लिए 24 घंटे भोजन, लांड्री और ऑफिस सर्विसेज उपलब्ध हैं. लगेज और सामान, जूते आदि रखने के लिए लॉकर सुविधा भी है.

इस Pod Hotel के मालिक शलभ मित्तल और हिरेन गाँधी को यह होटल बनाने का विचार सिंगापुर स्थित एक कैप्सूल होटल में रहने के दौरान आया. उन्हें लगा मुंबई जैसी घनी आबादी वाले शहर में आने वाले बिज़नस ट्रेवलर्स के लिए यह मुफीद रहेगा.

urbanpod capsule hotel mumbai

Urbanpod hotel का किराया : 

अलग-अलग रूम का किराया उसकी सुविधाओं के अनुसार है। 

  • फीमेल गेस्ट के Ladies Pod – 972/- रुपये एक रात 
  • कॉमन पॉड – 972/-रुपये एक रात 
  • प्राइवेट पॉड – 1209/- रुपये एक रात 
  • कपल का Suite Pod – 2220/- रुपये के रात 

इस किराये में सुबह का कॉम्प्लीमेंट्री नाश्ता, रोज का इंग्लिश अखबार भी शामिल है। Urban Pod होटल से सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन JB Nagar है. पॉड होटल की जानकारी दोस्तों को बताने के लिए व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक पर शेयर जरूर करें जिससे कई लोग ये जानकारी पढ़ सकें.

यह भी पढ़ें :

Share on WhatsApp

2 thoughts on “कैप्सूल होटल Urbanpod की खासियतें | Pod Hotel in India”

Leave a Comment