प्याज रस बालों में लगाने के फायदे, कैसे लगाए | Pyaz ka Ras for Hair

प्याज़ का रस (Onion juice) बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। बाल झड़ना रोकने के लिए लगाना एक ऐसा उपाय है जो करने में बहुत आसान है, बहुत असरदार है और महंगा भी नहीं है। इस घरेलू  उपाय से बाल का झड़ना रुकता है और बाल बढ़ते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साइड-इफ़ेक्ट नहीं हैं। इससे किसी तरह की एलर्जी होने की भी कोई जानकारी नहीं है। 

Table of Contents

प्याज का रस बालों में लगाने के फायदे | Balo me Pyaj lagane ke Fayde

प्याज़ के रस में सल्फ़र (Sulphur) बहुत मात्रा में होता है। इसे सर की स्किन में लगाने पर यह ब्लड का सर्कुलेशन (Blood Circulation) बढ़ाता है। इसके साथ ही प्याज का सल्फ़र कोलेजन टिशू (Collagen Tissue) के बनने में मदद करता है जो बालों के विकास (Hair growth) के लिए ज़रूरी है। 

प्याज के फायदे पाने के लिए आप प्याज का रस, प्याज का तेल बालों में लगायें और अपने खाने व सलाद में कच्चा प्याज़ शामिल करके इसके गुणों का लाभ उठा सकते हैं। 

आइए जानें प्याज का रस कैसे लगायें और प्याज का तेल कैसे बनाएं। 

प्याज़ का रस बालों में कैसे लगायें | Benefits of Onion for hair

बालों में प्याज का जूस लगाने के 3 तरीके हैं।

1) सर की स्किन में लगाने के लिए 3-4 सामान्य आकार के प्याज़ बारीक काटकर लगभग एक लीटर पानी में उबाल लें और ठंडा होने पर छान लें। इस पानी को सिर की स्किन में ऐसे लगायें कि यह रस बालों की जड़ों तक समा जाएं। 

बचे हुए प्याज़ के पानी से अपने पूरे बालों को तर कर लें या भिगो दें। इसे कम से कम 15 मिनट से 1 घंटा तक बालों में लगे रहने दें। इसके बाद सादे पानी से बाल धो लें। 

pyaz ka ras for hair

2) दूसरे उपाय के लिए आप 2-3 प्याज को मिक्सी में पीसकर रस निकाल लीजिए। इस रस को केवल सिर की स्किन में लगाना है इसलिए इतना रस बना लें कि आराम से सिर की पूरी स्किन में लग जाए। रुई के टुकड़े से इस रस को बालों की जड़ों और सिर की स्किन में लगायें। 

बेहतर यही होगा कि ये प्रयोग आप छुट्टी के दिन करें जब आपको पूरे दिन घर में ही रहना हो और आप बालों को दोबारा धोना नहीं चाहती हों. पूरी तरह सूख जाने के बाद ही इसे धोएं। धोने के लिए सादा पानी या Mild shampoo प्रयोग करें। 

3) इस उपाय में आप 2 चम्मच प्याज के रस में 2 चम्मच शहद मिलाकर सर के स्किन की हल्की मालिश करें। नहाने के 15 से 20 मिनट पहले यह करें। इसके साथ ही 1 चम्मच प्याज़ के रस में बराबर मात्रा में शहद मिलाकर दवा की तरह इस मिक्स का सेवन भी कर सकते हैं। 

Pyaj ka Tel बाल में लगाने के फायदे | Onion Benefits for Hair

बाल बढ़ाने और बाल गिरना रोकने के लिए प्याज का तेल असरदार माना गया है। वैसे तो आजकल प्याज का तेल मेडिकल स्टोर्स, ऑनलाइन खरीदा जा सकता है लेकिन अगर आप इसे घर में बनाना चाहें तो ये आसान उपाय करें।

रात को सोने से पहले प्याज़ के रस में जैतून का तेल (Olive oil) और नारियल तेल (Coconut oil) मिलाकर मालिश करें और सुबह शैंपू करके सर धो लें. यह उपाय भी बालों की बढ़त (Hair growth) को प्रोमोट करता है। 

इस उपाय के लिए आप रेंड़ी का तेल (Castor oil), नारियल तेल, जैतून के तेल में से कोई 1 तेल भी प्रयोग कर सकते हैं। 

अगर आप Pyaj ka Tel इंटरनेट से खरीदना चाहते हैं तो ये लिंक देख सकते हैं >

आमतौर पर बहुत से लोग बालों के अधिक झड़ने से परेशान रहते हैं। वैसे रोज़ाना औसतन 50 से 100 बाल अपने आप ही झड़ते हैं और इसे सामान्य माना जाता है लेकिन इससे ज्यादा मात्रा में बालों का झड़ना चिंता का विषय है। 

कुछ पुरुषों के मामले में बालों का झड़ना या हेयरलाइन का पीछे जाना आनुवांशिक (Genetic) लक्षण होता है लेकिन औरतों में बाल गिरना किसी रोग, तनाव या बॉडी में पोषक तत्वों (Nutrition) में कमी की ओर इशारा करता है। 

प्याज का रस बालों के लिए, प्याज के तेल के फायदे जानकर आप भी इन्हे आजमायें और साथ में आयरन, प्रोटीन युक्त भोजन, फल व सलाद भी जरूर खाएं। ये सब उपाय आपको बालों की हर तरह की फिक्र से आजाद रखेंगे। 

FAQ

Q: प्याज का रस बालों में कितने दिन लगाना चाहिए

A: सप्ताह में 2-3 बार लगाएं। कम से कम 6 से 8 हफ्ते (1.5-2 महीने) प्याज का रस लगाएं।

Q: प्याज का रस कैसे निकालें

A: प्याज को मिक्सी में पीसकर रस निकाल लें, इसे कपड़े या छन्नी से छान लें। दूसरा तरीका ये है प्याज को बारीक काटकर 1 लीटर पानी में उबालकर ठंडा करके छानकर प्रयोग करें।

Q: प्याज का रस बालों में कैसे लगाएं

A: रुई में प्याज का रस सोखकर बालों में जड़ों में लगाएं। उंगली के सिरों को रस में डुबोकर भी सिर की स्किन (scalp) में लगा सकते हैं।

बालों के लिए प्याज के तेल व रस के फ़ायदों पर इस जानकारी को Whatsapp, Facebook पर शेयर जरूर करें जिससे और लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें। 

यह भी पढ़ें >

अलसी के बीज खाने से पुरुष गंजेपन से बचें

हमें अपने बाल हफ्ते  में कितनी बार धोना चाहिए ? जानें जवाब

कोल्ड प्रेस्ड ऑयल कैसे बनता है ? इसे लगाने के 8 फायदे जानें

बाज़ार में मिलने वाली काली मेहंदी, हेयर डाइ, हेयर कलर के साइड इफेक्ट्स

करी पत्ता खाने और करी पत्ता का तेल लगाने के फायदे जरूर जानें

source : https://www.healthline.com/health/onion-juice-for-hair

Share on WhatsApp

2 thoughts on “प्याज रस बालों में लगाने के फायदे, कैसे लगाए | Pyaz ka Ras for Hair”

  1. very very nice article bahut se logo ka hair loss oily scalp ki wajha se hota hai is se realated koi article share kare thankyou

    Reply

Leave a Comment